झारखंड हाईकोर्ट में लगभग 2 घंटे गुल रही बिजली, कोर्ट में छाया अंधेरा रुकी कार्यवाही
Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट में आज सुबह लगभग 2 घंटे तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद थी. जिस वजह से कोर्ट की कार्यवाही काफी प्रभावित हुई.
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुबह 9:15 बजे से लेकर लगभग 11:00 बजे तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह गुल रही थी. इस कारण अदालती कार्यवाही प्रभावित हुई थी.
हाईकोर्ट ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य के मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव को तत्काल तलब किया है. दोनों शीर्ष अधिकारी चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने हाजिर हुए है.
ये भी पढ़ें: Pomegranate Benefits: अ से अद्भुत अनार: छोटे दाने बड़ा काम, रोजाना बस चार चम्मच से दिखेगा कमाल, वजन घटेगा और बढ़ेगी मेमोरी
कोर्ट ने मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव से कहा कि हाईकोर्ट में अगर किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पावर कट होता है, तो तत्काल किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली बहाल हो सके और अदालती कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके. दोनों शीर्ष अधिकारियों ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. बताया गया कि केबल में फॉल्ट की वजह से बिजली की सप्लाई ठप हो गई थी. इसकी वजह से कोर्ट रूम सहित अन्य जगहों पर अंधेरा छा गया था. कोर्ट बिल्डिंग का एस्केलेटर भी निष्क्रिय हो गया था.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट में क्या है अंतर, किससे मिल सकती है ट्रेन की कंफर्म टिकट?
बता दें कि लगभग 600 करोड़ की लागत से बना झारखंड हाईकोर्ट का भवन देश का सबसे बड़ा न्यायिक परिसर है. इसका क्षेत्रफल सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी साढ़े तीन गुना ज्यादा है. इसके लिए झारखंड सरकार की ओर से 165 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है. इसका उद्घाटन पिछले साल 24 मई को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!