Jharkhand News: HIV मरीजों के साथ भेदभाव मिटाने के लिए झारखंड में अभियान लॉन्च, लोगों को करेंगे जागरूक
Jharkhand News: एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव को रोकने और एचआईवी एवं सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए `विश्व युवा दिवस` पर सोमवार को विशेष अभियान लॉन्च किया है.
रांची: झारखंड सरकार ने एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव को रोकने और एचआईवी एवं सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 'विश्व युवा दिवस' पर सोमवार को विशेष अभियान लॉन्च किया है. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत की गई.
दो महीने तक जोड़ा जाएगा राज्य के विभिन्न इलाकों के युवाओं को
बताया गया कि एक सितंबर से लेकर दो महीने तक राज्य के विभिन्न इलाकों में युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि यह ऐसा विषय है, जिसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए ट्रेन में नहीं हो रही कंफर्म टिकट? तो ऐसे करें यात्रा
अभियान जिला, प्रखंड और ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा
झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक पवन कुमार ने कहा कि यह अभियान जिला, प्रखंड और ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा. एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने या गले लगाने से संक्रमण नहीं होता है और ना संक्रमित व्यक्ति के कपड़े पहनने या इसके साथ खाना खाने से होता है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: 2 कमरे में होती है 1 से 5 तक की पढ़ाई, स्कूल ऐसा की कभी भी गिर जाए छत, खतरे में 159 बच्चे
एचआईवी मरीज के साथ हो रहे भेदभाव को रोकना है हमें
एचआईवी मरीज के साथ हो रहे भेदभाव को हमें रोकना है और लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक डॉ. बदल चंद भकत सहित कई लोग उपस्थित रहे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ