JMM ने ऑक्सीजन कमी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा-बेचा जा रहा सिलेंडर
Ranchi news: जेएमएम (JMM) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेल का ऑक्सीजन बाहर जा रहा है, पर हमारे यहां सिलेंडर की कमी है, जिसके कारण समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है.
Ranchi: कोरोना ने देश में हाहाकार मचा रखा है. वहीं, कोरोना के कारण केंद्र से लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है. देश में कोरोना से बिगड़ते हालात पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार आमने-सामने खड़ी हो गई है. वहीं, बढ़ते कोरोना को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार शाम को देश को संबोधित किया. अब इस मुद्दे पर देश में बहस शुरू हो गई है. देश के विपक्षी नेताओं ने देश के नाम संबोधन के बाद प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला बोला है.
इसी क्रम में जेएमएम (JMM) ने हमला बोलते हुए कहा कल रात ही बीजेपी का फ्रस्टेशन सामने आ गया था, जब पीएम अपनी बात देश के सामने कहने आए. JMM ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार पूरी तरह से अपने हर फैसले पर प्रायश्चित के लिए राज्यों पर छोड़ दिया है. साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि जब श्मशान बनने लगे तब केंद्र सरकार को होश आया. पार्टी ने आगे ये भी कहा कि राज्य सरकार के हाथों को क्यों बांधा गया. अब बीजेपी का फ्रस्टेशन आज बाहर निकल कर आया
ये भी पढ़ें-Corona ने बढ़ाई कैप्टन कूल की चिंता, माता-पिता हुए Positive
जेएमएम (JMM) ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेल का ऑक्सीजन बाहर जा रहा है, पर हमारे यहां सिलेंडर की कमी है, जिसके कारण समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार जरूरी दवा भी प्रोक्योर कर रही है. जरूरी दवा उपलब्ध हो इस पर राज्य सरकार गंभीर है. गंभीर नहीं होती तो समस्या और विकराल होती. वहीं, आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जो काम 6 महीने पहले करने चाहिए, अब मजबूर होकर काम कर रही है. विपक्ष का सलाह पहले मानना चाहिए था, लेकिन बीजेपी नीत केंद्र सरकार अब मान रही है.