रांचीः Jharkhand School News: झारखंड में गर्मी ने अपनी प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बढ़ती गर्मी और लू से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिसके वजह से राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आदेश जारी
शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपने आदेश में कहा कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएंगी. हालांकि, इस दौरान मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लिया है. इसके लिए बाद में आदेश जारी किया जाएगा. जारी आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक जारी किया गया है. 



बच्चों के परिजनों ने खुशी जाहिर की खुशी
इस बदलाव को जानने के बाद बच्चों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आभार जताते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ गई है और लू भी कम नहीं हो रही है. जिसके वजह से झारखंड सरकार से सभी सरकारी और निजी विघालयों में समय में बदलाव की मांग की थी.  


धूप में नहीं होगी प्रार्थना सभा
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में यह भी कहा कि 25 मई तक प्रार्थना सभा या फिर खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां धूप में नहीं की जाएगी. इस दौरान मिड डे मील का संचालन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav Threat: तेज प्रताप को धमकाने वाला निकला लालू यादव के करीबी का बेटा, हुआ गिरफ्तार