Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: अब तक 6 लाख से ज्यादा आवेदन जमा, ऑफलाइन भी शुरू हुई प्रक्रिया, 15 अगस्त आखिरी तारीख
Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के आवेदन के लिए पूरे राज्य में अब तक 6 लाख 92 हजार बहनों का आवेदन जमा हो चुके है. वहीं JMMSY की कैम्प 15 अगस्त तक चलेगी.
रांचीः Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य में महिलाओं के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य महिलाओं को सपोर्ट करना है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में झारखंड की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) शुरू की है. इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लॉन्च किया गया है. इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं सालाना 12000 रुपये देने की योजना है. यानी हर महीने हजार रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे.
अब तक 6 लाख से ज्यादा आवेदन जमा
वहीं इस योजना के तहत अब तक पूरे राज्य में 6 लाख 92 हजार बहनों का आवेदन जमा हो चुका है. जिसकी आज रात्रि यानी 9 अगस्त तक 9 लाख पहुंचने की उम्मीद है. अब झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की प्रक्रिया बिलकुल सरल कर दी गई है. जिसके वजह से महिलाएं आसानी से आवेदन जमा कर पा रही है. वहीं JMMSY की कैम्प 15 अगस्त तक चलेगी और इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्रों में दिसंबर माह तक आवेदन जमा होंगे. दरअसल, अब आवेदन ऑफलाइन भी जमा हो रहे हैं. नीचे देखें अब तक कुल कितने आवेदन जमा हुए है.
इस योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे. इन सभी दस्तावेजों का आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य है. नीचे देखें दस्तावेजों की लिस्ट-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो