Khunti: झारखंड के खूंटी के तमाड़ रोड पर लोहे की पाईप लदा चलती तेज गति ट्रेलर की रस्सी टूट गई. जिसके बाद विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों पर पाइप गिरने से मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर खूंटी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रॉली में लदे पाइप सड़क पर गिरे
दरअसल खूंटी तमाड़ रोड पर देर रात उलीडीह गांव के स्कूल मोड के पास पाइप लदा ट्रॉली से पाइप सड़क पर गिर गया. जसके बाद उदबुरु गांव से खूंटी आ रहे 24 साल के आनंद जीवन पूर्ति और 20 साल के चुकलू निवासी सवदानी सोय के ऊपर पाइप गिर गए. जिसके बाद दोनों की पाइप के नीचे दबकर मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल मोड के पास तेज गति से तमाड़ की ओर जा रही ट्रेलर से लदे पाइप की रस्सी टूट जाने से सड़क पर गिर गया. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार खूंटी से आ रहे युवक और युवती की दबकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सवदानी सोय इंटर की छात्रा थी और दोनों की सगाई हो चुकी थी. जिसके कारण व दोनों एक साथ खूंटी मार्टिन बंगला में एक साथ रहते थे. दोनों एक साथ अपने गांव से खूंटी जा रहे थे. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह गांव और आसपास के लोग जुट गए और चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. इसके अलावा ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. 


(रिपोर्टर-ब्रजेश कुमार)


ये भी पढ़िये: Bihar News: शराब तस्करी में जब्त कार का नबंर किसी और का गाड़ी किसी और की, जानें क्या है पूरा मामला