Jharkhand Samachar: विधायक सरयू राय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी गई.
Trending Photos
Ranchi: डॉक्टर आनंद द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के साथ अभद्र टिप्पणी के बाद सरायकेला प्रशासन द्वारा आदित्यपुर स्थित 111 नर्सिंग अस्पताल पर कार्रवाई की गई. यहां जांच के बाद प्रशासन ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
वहीं, उनके अस्पताल को बंद करने की कवायद की जा रही है. साथ ही, डॉक्टर के समर्थन में भाजपा पार्टी के साथ-साथ जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी सामने आए हैं. उन्होंने उनके घर पर जाकर परिवार के लोगों से मामले की जानकारी ली. वहीं, सरकार और मंत्री को अपनी पावर गलत इस्तेमाल नहीं करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः रूपा तिर्की हत्या मामले में CBI जांच की सिफारिश करे हेमंत सरकार, वरना कोर्ट का रूख करेगी BJP: बाबू लाल मरांडी
विधायक सरयू राय ने CM को लिखा पत्र
यहां आज विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) द्वारा मुख्यमंत्री (CM Hemant Soren) को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी गई. इसमें डॉक्टर की पत्नी द्वारा बताया गया है कि 'स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम पर सरायकेला के सिविल सर्जन द्वारा डेढ़ करोड़ की मांग की गई थी. मंत्री के लोगों द्वारा उनकी पत्नी को डरा धमका कर रुपए की मांग की जा रही थी.'
डेढ़ करोड़ की राशि मांगने का आरोप
विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'प्रशासन किसी को जेल भेज सकता है, उसे चौराहा पर फांसी नहीं लगा सकता है. लेकिन इस तरह की कार्रवाई से कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन की छवि खराब हो रही है.'
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर सिविल सर्जन द्वारा डेढ़ करोड़ की राशि मांगने के आरोप पर भाजपा आक्रामक है. भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी (Kulwant Singh Bunty) ने कहा कि 'कोरोना काल में लोगो की जान बचाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, न की अस्पताल को बंद कर डॉक्टर को जेल भेजना.'
ये भी पढ़ेंः झारखंड सरकार पर लगा Vaccine बर्बाद करने का आरोप, बन्ना गुप्ता बोले-साबित करे BJP
स्वास्थ्य मंत्री के बचाव में कांग्रेस नेता
स्वास्थ्य मंत्री के बचाव में कांग्रेस पार्टी सामने आ गई है. पार्टी प्रवक्ता शमशेर आलम (Shamsher Alam) ने कहा कि 'डॉक्टर आनंद पहले मंत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते है. फिर माफी मांगते है और अब इस तरह का अनर्गल आरोप लगाते है. इससे यह साफ जाहिर है कि उनपर हो रही कारवाई से बचने के लिए इस तरह का काम कर जा रहा है. ताकि राजनीति हो. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमारे मंत्री ने साफ कहा है कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है.