Ranchi: रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, जानें किन मार्गों से होकर आप देख सकते हैं मेला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1745320

Ranchi: रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर, जानें किन मार्गों से होकर आप देख सकते हैं मेला

रांची मे जगन्नाथपुर रथ मेले का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जा रहा है जिसे लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: रांची मे जगन्नाथपुर रथ मेले का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जा रहा है जिसे लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. इसी कड़ी मे मेले का आनन्द लेने और रथ यात्रा मे किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओ को न हो इसे लेकर ट्रैफिक की विशेष तैयारियां की गई है

जानें क्या है तैयारी

  • 16 लोकेशन पर ड्रॉप गेट लगाए गए

  • शालीमार बाजार से प्रभात तारा मैदान ज़मीन वाले रास्ते मे ATS के समीप दोनों तरफ ड्रॉप गेट लगाएं गए है

  • त्रिल आश्रम वाले रोड मे बैरिकेडिंग ,शहिद मैदान के पास बैरिकेडिंग जगन्नाथपुर रोड स्थित गोलचक्कर मे बैरिकेडिंग.

  • पुनदाग विस्थापित कॉलोनी वाले रास्ते मे बैरिकेडिंग

  • पुराने विधानसभा से सेक्टर 02 जाने वाले रास्ते मे योगदा कॉलेज के समीप बैरिकेडिंग.

  • मेले परिसर मे जाने के लिए गाडियों को शहीद मैदान से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी

  • वहीं, शालीमार बाजार वाले रास्ते से जाने वाले वाहनों को ATS के पास रोका जाएगा.

  • त्रिल से आने वाले वाहनों को नए हाई कोर्ट भवन से पहले ही रोक दिया जाएगा.

  • जगन्नाथपुर मेले को लेकर 22 से अधिक स्थानों पर तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस के जवान

  • बिरसा चौक,प्रभात तारा मैदान और मोड़ के पास,पुराना विधान सभा ,शहीद मैदान,मौसी बाड़ी और कंट्रोल रूम के पास तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस,

  • पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए पार्किंग पर ही करनी होगी गाड़ी खड़ी

  • बिरसा चौक से मेला जाने वाले वाहन शहीद मैदान में पार्किंग करेंगे.

  • तुपुदना एवं हटिया से मेला जाने वाले वाहन प्रभात तारा मैदान में पार्किंग करेंगे.

  • ध्रुव से मेला जाने वाले वाहन प्रभात वारा मैदान में पार्किंग करेंगे.

  • रिंग रोड से शहर की ओर आने वाले भारी वाहन तिरिन मोड और प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे तथा तिरि मोड़ के पास पर पार्किंग करेगे.

  • प्रभात तारा मैदान, ना गेट सिरिल मोहो हुए नया सराय से रिंग रोड होते हुए जायेंगे.

  • तिरिल मोड के पास हैलीपेड में पार्किंग करेंगे. 

  • पूर्वा से रिंग रोड जाने वाले पाइन, प्रभात तारा मैदान लिरिल मोड़ होते हुए नया सराय से रिंग रोड जायेंगे.

  • तिरिल गोड से मौसीबाडी तक कार ऑटो सवारी / मोटर साईकिल का प्रवेश निषेध है. शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोल तक कार ऑटो सवारी / मोटर साईकिल का प्रवेश निषेध है.

  • प्रभात तारा तीन मुहानी से जगरनाथपुर बाजार तक कार ऑटो सवारी / मोटर साईकिल का प्रवेश है.

  • एचईसी विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगरनाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड जाना ही वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार प्रभात तारा मैदान.

रांची मे जगन्नाथपुर मेले को लेकर ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ से व्यापक इंतेजाम किए गए है. ट्रैफिक को सुगम बनाने को लेकर 16 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है तो साथ ही 65 ट्रैफिक पुलिस बलों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की है ताकि मेले परिसर मे किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं, कुल 22 लोकेशन पर ट्रैफ़िक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पार्किंग को लेकर प्रभात तारा मैदान शहिद,मैदान और त्रिल बस्ती के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

Trending news