रांची: झारखंड के हाई स्कूलों के लिए नवनियुक्त 827 शिक्षकों को सोमवार को रांची में आयोजित एक सरकारी समारोह में सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इनमें से 24 शिक्षकों को सीएम ने खुद अपने हाथों से अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है. हमने युवाओं से जो वायदे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा करेंगे. शुरुआती दौर में कोविड और सुखाड़ जैसी चुनौतियों के कारण नियुक्तियों में बाधा जरूर आई, लेकिन पिछले डेढ़-दो वर्षों से हमने इस दिशा में तेजी से काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य, कृषि, पथ निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. पहले राज्य में नियुक्ति की नियमावलियां ही नहीं थीं. हमने यह काम पूरा किया, रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी कंपनियों में 35 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाई गई है.


इस मौके पर सीएम ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए विकसित किए गए "जे गुरुजी ऐप" को भी लॉन्च किया. इस ऐप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे.


इस ऐप में बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने की भी व्यवस्था है. गलत उत्तर की व्याख्या करने और सही उत्तर देने की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चे ऐप से स्कूल के बाद घर में ऑडियो-वीडियो माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. इस ऐप में स्कूल, शिक्षक और मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग लॉगइन और पासवर्ड होगा.


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  Palmistry: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं कैसा होगा आपका वैवाहिक जीवन, देखें एक नजर