सरायकेला में हाथी के कुचलने से युवक की मौत, गांव में जंगली हाथियों का आतंक
पुलिस के अनुसार बता दें कि रविवार को जंगली हाथियों का झुंड घरों और खेतों में धान को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे. मृतक लिलकांत महतो हाथियों को भगाने का काम कर रहा था. इसी बीच वो जंगलियों के बीच आ गया और हाथियों ने उसे कुचल दिया.
रांची: सरायकेला के खरसावां जिले में गंजली हाथियों ने युवक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है. मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार बता दें कि रविवार को जंगली हाथियों का झुंड घरों और खेतों में धान को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे. मृतक लिलकांत महतो हाथियों को भगाने का काम कर रहा था. इसी बीच वो जंगलियों के बीच आ गया और हाथियों ने उसे कुचल दिया. साथ ही बता दें कि इससे पहले भी जंगली हाथियों ने लातेहार जिले में तीन साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला था. पुलिस के अनुसार बता दें कि रांची से करीब 80 किमी दूर मल्हान पंचायत में एक ईंट भट्ठे के पास बनी झोपड़ी में 30 वर्षीय मजदूर फानू भुइंया अपनी 26 वर्षीय पत्नी बबीता देवी और तीन साल की बेटी के साथ सो रहा था. तभी हाथियों का एक झुंड ईंट भट्ठा इलाके में आधी रात के बाद दिखाई दिया और परिवार के तीनों सदस्यों को कुचल दिया.
बता दें कि सभी मजूदर ईंट के भट्ठे पर काम करते थे, जो वहीं झुग्गियों में रहते थे. देर रात हाथियों का झुंड वहा आ गया, एक ही परिवा के तीन लोगों को कुचलकर मार डाला. अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
इनपुट - भाषा
ये भी पढ़िए- Vaishali: श्रम संसाधन विभाग का कार्यक्रम बना राजनीतिक अखाड़ा, आपस में भिड़े मंत्री और विधायक