उन्होंने कहा कि कोरोना के टीका के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. RCP ने कहा कि चेचक के टीका में कितना वक़्त लगा यह देख लीजिए यह तो अच्छा है कि कोरोना का टीका एक साल में ही लगने लगा.
Trending Photos
पटना: बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने प्रदेश कार्यालय में देश की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया और बिहार की तुलना अमेरिका से करते हुए कहा कि हमारे व्यवस्था अमेरिका से भी बढ़िया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि जेडीयू के जो सात निश्चय पार्ट-2 के घोषणा पत्र में कोरोना का टीका मुफ्त में देने की घोषणा पूरे बिहार के लोगों को जो की गई है उसे लेकर हमारी तैयारी है. कोरोना से लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है, जिससे सभी को टीका लगे.
वही, विपक्ष के सवाल पर कि कोरोना का टीका बीजेपी का है इस पर जबाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि टीका किसी पार्टी का नहीं है. टीका लगाया जाता है रोग से लड़ने के लिए. इस मे कोई जाति कोई धर्म नहीं होता इसमें वैज्ञानिक जांच के बाद होता है. कोरोना पर राजनीतिक रोटी या पराठा नहीं सेंकना चाहिए
उन्होंने कहा कि कोरोना के टीका के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. RCP ने कहा कि चेचक के टीका में कितना वक़्त लगा यह देख लीजिए यह तो अच्छा है कि कोरोना का टीका एक साल में ही लगने लगा.
वही, महागठबंधन के ऑफर पर आरसीपी ने कहा कि हमलोग किसी के पास दरख्वास्त लेकर नहीं खड़े हैं. हमारी अपनी ताकत है. हम अपनी ताकत के बदौलत आगे रहेंगे.