Chhath Puja 2023 Date And Time: छठ पूजा का व्रत काफी कठिन होता है. इसमें छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की जाती है. छठ पूजा में महिलाएं संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं.
Trending Photos
Chhath Puja 2023 Date And Time: 17 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार (18 नवंबर) को छठ व्रतियों ने खरना पूजन की विधि पूरी की. दोपहर बाद से ही छठ व्रती विभिन्न छठ घाटों और जलाशयों में स्नान व पूजन के लिए पहुंची थीं. शाम में विशेष पूजन के बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर छठ व्रतियों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया. आज (19 नवंबर) को छठ व्रती घाटों में पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके बाद 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही उनका व्रत पूरा होगा.
जमुई में छठ पूजा समितियां शहर और आस पास के इलाकों में सक्रिय हैं. इसके अलावा प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के विभिन्न छठ घाटों पर 19 नवंबर की शाम को बड़ी संख्या में लोग डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेंगे. इसबार सहरसा नगर निगम क्षेत्र में कुल 69 छठ घाट बनाए गए हैं. सभी छठ घाटों पर जिला प्रसासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान सभी छठ घाटों का डीएम और एसपी लगातार जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: नवादा की जेल के अंदर भी गूंजा छठी मईया का गीत, तीन महिला बंदियों ने रखा है छठ व्रत
छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग, मोटरवोट से गश्ती और भारी संख्यां में पुलिस कर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि खतरनाक घाटों को चिन्हित करके उन्हें प्रतिबंधित किया गया है. सभी घाटों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं. साथ ही शहरी इलाकों में आने जाने वाले मार्गो में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं. छठ घाटों पर गोताखोर और एसडीआरएफ की पांच टीम प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके अलावे QRT की टीम भी लगाए गए हैं ताकि कहीं भी अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच सकें. इसके अलावे रिजर्व में भी पुलिस फोर्स रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: द्वापरकाल में भगवान कृष्ण ने बनाया था उलार्क सूर्य मंदिर, छठ में मांगी हर मुराद होती है पूरी
वहीं फारबिसगंज में छठ पूजा को प्रशासन दिन रात एक करके सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. छठ पूजा को लेकर शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं पुलिस की गश्त भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. छठ पूजा को लेकर लोगों से अररिया पुलिस की अपील है कि जो भी लोग छठ पूजा की छुट्टी में अपने घर जा रहे हैं वो इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना में जरूर दें, जिससे उनकी घर की सुरक्षा की जा सके. छठ पूजा में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है जिसको देखते हुए नगर परिषद द्वारा रात के समय में भी सड़कों की सफाई का कार्य करवाई जा रही है. नगर परिषद द्वारा छठ घाटों तक जाने वाले सभी रास्तों में रोशनी की व्यवस्था की गई है, जिससे छठ घाटों तक जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.