Vinayak Chaturthi 2024: इस साल की पहली विनायक चतुर्थी कब? जानें डेट, पूजा मुहूर्त
Vinayak Chaturthi 2024 January: हर माह गणपति जी को समर्पित दो चतुर्थी पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी होती है जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वहीं दूसरी चतुर्थी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. जिसे विनायक चतुर्थी कहते है.
Vinayak Chaturthi 2024 January: हर माह गणपति जी को समर्पित दो चतुर्थी पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी होती है जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वहीं दूसरी चतुर्थी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. जिसे विनायक चतुर्थी कहते है.
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को शुभकर्ता और विघ्नहर्ता माना जाता है. विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और ज्ञान एवं बुद्धि के साथ-साथ आर्थिक संपन्नता भी आती है.
ऐसे में आइए जानते हैं इस साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी की डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
वियानक चतुर्थी इस बार 14 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. ये चतुर्थी इस साल की पहली चतुर्थी है. इस दिन लोहड़ी का पर्व भी है.
विनायक चतुर्थी 14 जनवरी 2024, रविवार को सुबह 07 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन 15 जनवरी सोमवार को सुबह 04 बजकर 59 पर होगा. वहीं गणेश जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 27 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक है.
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को मोदक, दुर्वा, बूंदी के लड्डू और सिंदूर जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से प्रभु गणेश की भक्तों पर विशेष कृपा होती है.
विनायक चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन की मनाही होती है. ऐसा कहा जाता है कि चांद देखने से कलंक लगता है. विनायक चतुर्थी के दिन दूर्वा घास और आंक का पौधै बेहद शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)