Patna: Gandhi Maidan में ही होगा Republic Day parade, दिखेंगी 10 अहम झांकियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar834049

Patna: Gandhi Maidan में ही होगा Republic Day parade, दिखेंगी 10 अहम झांकियां

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी.  समारोह में 10 झांकियों की प्रस्तुति होगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप की झांकी भी लगाई जाएगी.

Patna: Gandhi Maidan में ही होगा Republic Day parade, दिखेंगी 10 अहम झांकियां.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का गणतंत्र दिवस समारोह में पालन करना होगा. गांधी मैदान के गेट पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी.  समारोह में 10 झांकियों की प्रस्तुति होगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप की झांकी भी लगाई जाएगी.

पर्यटन निदेशालय के वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल की भी झांकी लगाई जाएगी.  भवन निर्माण विभाग की तरफ से बापू टावर बिहार बनाए गए. कृषि विभाग की तरफ से लागू की गई कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020  की भी Republic Day parade में प्रस्तुति होगी.

शिक्षा विभाग की ऑनलाइन शिक्षा- वक्त की जरूरत को भी झांकी में शामिल किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं भी झांकी में शामिल किया गया है. महिला विकास निगम और जीविकाद्वारा सशक्त महिला से लेकर  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म के झांकी का प्रस्तुतीकरण भी होगा.

जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत को पानी झांकी को भी शामिल किया गया है. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग द्वारा आत्म निर्भर बिहार प्रस्तुतीकरण भी झांकी का चार-चांद बढ़ाते हुए नजर आ सकता है.

इस समारोह में कोरोना योद्धा भी शामिल होंगे. उनको सम्मान के साथ अलग से बैठाने की व्यवस्था होगी. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.