गया : तेज रफ्तार से आ रही JCB ने मारी कार में टक्कर, रिटायर्ड DEO की मौत
Advertisement

गया : तेज रफ्तार से आ रही JCB ने मारी कार में टक्कर, रिटायर्ड DEO की मौत

रिटायर्ड डीईओ अपने परिवार के साथ अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए टेकारी जा रहे थे. इसी क्रम में जेसीबी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. फिलहाल क्रेन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

सड़क हादसे में रिटायर्ड डीईओ की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गया : बिहार के गया में तेज रफ्तार से आ रही जेसीबी क्रेन ने एक गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में सीवान के रिटायर्ड जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गया के रामपुर थाना क्षेत्र के अनुग्रह कॉलेज मोड़ के पास जेसीबी के टक्कर से कार में सवार रिटायर डीईओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रिटायर्ड डीईओ अपने परिवार के साथ अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए टेकारी जा रहे थे. इसी क्रम में जेसीबी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. फिलहाल क्रेन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

वहीं, मृतक के भांजे ने बताया कि सभी लोग गाड़ी से टेकारी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अचानक पीछे से जेसीबी ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक नवादा जिला के मिर्जापुर के रहने वाले थे.

सिटी डीएसपी राज कुमार साह ने भी घटना की पुष्टि की है. ज्ञात हो कि रिटार्यड डीईओ विश्वनाथ विश्वकर्मा नवादा जिला से लेकर गया जिला में ट्रेनों में चलंत विद्यालय चलाने को लेकर काफी चर्चित रहे थे. ट्रेन में सामान बेचने वाले बच्चों को वह स्टेशन पर ही पढ़ाते थे.