RIMS Recruitment 2021: फैकल्टी-स्टाफ नर्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar868897

RIMS Recruitment 2021: फैकल्टी-स्टाफ नर्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

RIMS Job 2021: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) ने संस्थान में Faculty और Staff नर्स के पदों के लिए 429 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है.

RIMS में फैकल्टी-स्टाफ नर्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी.

Ranchi: झारखंड सरकार युवाओं की नौकरी के लिए नियुक्तियां निकाली हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स (RIMS) में बड़ी संख्या में नियुक्तियां निकाली है. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) ने संस्थान में Faculty और  Staff नर्स के पदों के लिए 429 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार Faculty पदों के लिए 27 मार्च तक और Staff नर्स पदों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढे़ंः Bihar Sarkari Naukari 2021: सरकारी नौकरी का सुनहर अवसर, BPSC ने लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए मांगे आवेदन

इससे जुड़ी  सूची देखिए-

पोस्ट नाम: स्टाफ नर्स ग्रेड A
कुल रिक्तियों (Total Vacancies) : 429
अधिसूचना जारी की तारीख : 14 मार्च 2021

अंतिम तिथि

  • प्रोफेसर: 27 मार्च 2021
  • स्टाफ नर्स ग्रेड A: 30 अप्रैल 2021 शाम 5:00 बजे तक

श्रेणी- कुल रिक्त पद
कुल रिक्तियां (Total Vacancies) : 370

  • जनरल (UR) : 141
  • अनुसूचित जनजाति (ST) : 88
  • अनुसूचित जाति (SC) : 57
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) (अनुबंध- I): 23
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) (अनुबंध- II): 24
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 37

पद रिक्तियों (Post vacancies)

  • प्रोफेसर : 24
  • अतिरिक्त प्रोफेसर : 09
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 06
  • कुल : 39

शैक्षणिक योग्यता
     स्टाफ नर्स

  • बी एससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी। इंडियन नर्सिंग काउंसिल / झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बी.एससी। (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक.
  • भारतीय नर्सिंग काउंसिल / राज्य नर्सिंग काउंसिल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बी.एससी.
  • राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और दाई के रूप में पंजीकृत.
  • भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा.
  • राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत.

उपर्युक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव. उपरोक्त (B) (iii) के रूप में आवश्यक दो साल का अनुभव एक आवश्यक मानदंड है और वैध होने के लिए, राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ आवश्यक योग्यता और पंजीकरण प्राप्त करने के बाद अनुभव प्राप्त किया जाएगा.

     प्रोफेसर

  • पोस्ट ग्रेजुएट ईजी: एमएस / एमडी
  • आधिकारिक अधिसूचना में अनुभव विवरण देखें.

RIMS 2021 के लिए आवेदन RIMS रांची की  वेबसाइट  www.rimsranchi.org पर जाकर कर सकते है.