Lalu Health Update: लालू यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत, AIIMS ले जाने की तैयारी
Lalu Health News: रिम्स के चिकित्सकों का कहना है कि एंटीबायोटिक (Antibiotic) देने से किडनी में इफेक्ट करेगा इसीलिए लालू यादव को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है.
अभिषेक भगत/रांची: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है. रिम्स (RIMS) के मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव को दिल्ली एम्स ले जाने की परमिशन दे दी है. अब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के आदेश का इंतजार है. सरकार के आदेश के बाद राजद सुप्रीमो को एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली ले जाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, लालू यादव को निमोनिया (Pneumonia) की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई थी. इसको लेकर रिम्स के चिकित्सकों ने एम्स (AIIMS) को डॉक्टरों से कंसल्ट किया है. रिम्स के चिकित्सकों का कहना है कि एंटीबायोटिक (Antibiotic) देने से किडनी में इफेक्ट करेगा इसीलिए लालू यादव को एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि चारा घोटाला (Fodder Scam) में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पूरा परिवार चिंतित हैं. इस बीच, शुक्रवार को लालू यादव का हाल जानने के लिए उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), उनके पुत्र तेजप्रताप (TejPratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ-साथ बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) रांची पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-RJD सुप्रीमो से मिलने RIMS पहुंचा पूरा परिवार, यहां जानें Lalu Yadav का पूरा Health Update
परिवार ने की RJD सुप्रीमो से मुलाकात
दरअसल, लालू यादव को गुरुवार को अचानक सांस लेने में समस्या आ रही थी और उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. हालांकि अभी उनकी हालत ठीक है. शुक्रवार को परिवार के सभी लोगों ने रिम्स( RIMS) के पेइंग वार्ड में करीब 6 घंटे तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू यादव की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. इस सिलसिले में उनकी मुलाकात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होगी, फिर आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा.
डॉक्टरों ने रात भर की लालू की निगरानी
गौरतलब है कि लालू यादव की RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार का दिन मुलाकात का दिन होता है. जेल मैनुअल के हिसाब से तीन लोग लालू यादव से मिल सकते हैं. इससे पहले शुक्रवार को लालू का हाल जानने के लिए मीसा भारती रिम्स पहुंची. लालू को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दवा दी. अब लालू यादव राहत महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर दो डॉक्टरों ने उनकी रात भर निगरानी की.
लालू के लंग्स में इन्फेक्शन
वहीं, डॉक्टर के मुताबिक लालू को सांस लेने में दिक्कत है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उनका कोरोना (Corona) जांच किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. लालू का लंग्स कैसा काम कर रहा इसके लिए डॉक्टर ने उनका टेस्ट लिया. लालू यादव के लंग्स में इन्फेक्शन (Lalu Lungs Infection) है जिसका इलाज चल रहा है.