आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की जेडीयू में जाने की अटकलें तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात भी हो चुकी है.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी बिहार में लगातार नए राजनीतिक समीकरण नजर आ रहे हैं. वहीं, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की जेडीयू में जाने की अटकलें तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात भी हो चुकी है.
सीएम हाउस में तीन दिन पहले ही दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है. खबरें ऐसी भी आ रही है कि जेडीयू में आरएलएसपी (RLSP) का विलय भी किया जा सकता है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को सफलता नहीं मिली थी और उनकी पार्टी पूरी तरह धराशायी हो गई थी.
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में जाने की खबरों पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक सतीश कुमार ने कहा है कि अब उपेंद्र कुशवाहा के आरोप खत्म हो गए. उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार पर आरोप लगा रहे थे. अब उन आरोपों पर क्या कहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं. अब उपेंद्र कुशवाहा भी आरएसएस की शरण मे जा रहे हैं.
साथ ही आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने भी कुशवाहा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ये उनका अपना और निजी मामला है. राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए उपेंद्र कुशवाहा ऐसा कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने कहा है कि राजनीति संभानआओं का खेल है, इसमें कुछ भी हो सकता है.