तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा में साथ नहीं महागठबंधन, आरजेडी ने कह दी इतनी बड़ी बात
Advertisement

तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा में साथ नहीं महागठबंधन, आरजेडी ने कह दी इतनी बड़ी बात

आरजेडी की मानें तो पिछले चुनाव में महागठबंधन था. उपचुनाव में महागठबंधन नहीं रहा. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. जनता में उसकी पैठ है. हम अपने बूते बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाल रहे हैं, जिनको साथ आना है, वह आ सकते हैं.

तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा में साथ नहीं महागठबंधन, आरजेडी ने दिया जवाब क्यों नहीं आए सहयोगी दल.

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले हैं. ऐसे में वह पूरे बिहार का साथ चाहते हैं खासकर युवाओं का, लेकिन तेजस्वी की यात्रा को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दलों में उलझन बरकरार है. आरजेडी की सहयोगी दल कांग्रेस ने इस यात्रा से किनारा कर लिया है. हालांकि, मांझी की पार्टी यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार है.

इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का मकसद अच्छा है. इसलिए यात्रा को हमारा नैतिक समर्थन भी है, लेकिन यात्रा महागठबधंन की नहीं आरजेडी की है.
कांग्रेस के ही एक और प्रवक्ता हरखू झा ने भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि यात्रा को हमारा नैतिक समर्थन है. तेजस्वी यादव को शुभकामना है, लेकिन यात्रा में कांग्रेस के नेता शामिल होंगे या नही यह अध्यक्ष तय करेंगे.

इस पर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि हम तेजस्वी यादव के साथ हैं. जीतनराम मांझी भी दिल्ली से वापस लौट आए हैं. हम कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर जब आरजेडी से सवाल पूछा जाता है तो विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि महागठबंधन का अभी स्वरूप ही तय नहीं हुआ है. 

आरजेडी की मानें तो पिछले चुनाव में महागठबंधन था. उपचुनाव में महागठबंधन नहीं रहा. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. जनता में उसकी पैठ है. हम अपने बूते बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाल रहे हैं, जिनको साथ आना है, वह आ सकते हैं.

इसको लेकर जेडीयू मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी की यात्रा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे से खरीदे गए बस पर जो चढ़ेगा, उसे कानूनी खुजली लगेगी. कांग्रेस के नेता इस बात को समझ गए हैं इसलिए उन्होंने यात्रा से किनारा कर लिया है. तेजस्वी यात्रा के नाम पर आर्थिक उगाही में निकल रहे हैं. तेजस्वी बताएं बस का मास्टरमाइंड कौन है ?