बिहार बंद: RLSP नेता माधव आनंद बोले- BJP की दोहरी चाल नहीं होने देंगे सफल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar613268

बिहार बंद: RLSP नेता माधव आनंद बोले- BJP की दोहरी चाल नहीं होने देंगे सफल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि किसका समर्थन करें और किसका नहीं. नीतीश कुमार का सीएए पर समर्थन देने का पासा उल्टा पड़ गया है. 

माधव आनंद ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बिहार बंद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. माधव आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हमलोग लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं. माधव आनंद ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) के लागू होने से सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदुओं को भी समस्या आएगी. क्योंकि मुस्लिमों के साथ ही बहुत सारे हिंदुओं के पास भी नागरिकता साबित करने का कागजात नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के बिहार बंद पर महागठबंधन के सभी साथी इसमें साथ हैं.

माधव आनंद ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की दोहरी चाल को सफल नहीं होने देंगे. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनआरसी वाले बयान पर आरएलएसपी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश की स्थित सांप और छछूंदर वाली हो गई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि किसका समर्थन करें और किसका नहीं. नीतीश कुमार का सीएए पर समर्थन देने का पासा उल्टा पड़ गया है. 

माधव आनंद ने कहा कि सीएए एनआरसी का बड़ा भाई है. नीतीश कुमार सदन में बिल पर वाक ऑउट करते हैं. ये भी जनता जानती है कि वो सरकार का इसके जरिए समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश जनता को बरगलाना बंद करे दें और उनको अब गद्दी छोड़नी पड़ेगी.