राजधानी पटना स्टेशन पर ही एक करोड़ रुपये के रेल टिकट बरामद किया गया है. जिसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था.
Trending Photos
पटनाः रेलवे टिकट की हेराफेरी को रोकने के लिए भारतीय रेल द्वारा कई पहल की गई है. लेकिन इसके बाद भी रेलवे के आरक्षित टिकटों का काला बाजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना स्टेशन पर ही एक करोड़ रुपये के रेल टिकट बरामद किया गया है. जिसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन के निकट एक पूजा ट्रेवल्स की एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी की. आरपीएफ पुलिस द्वारा छापेमारी में दुकान से एक करोड़ रुपये का रेल टिकट बरामद किया गया. वहीं, दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
आरपीएफ ने दो लोगों को टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उनके पास मुंबई, दिल्ली समेत कई स्थानों के आरक्षित टिकट बरामद हुए. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
आरपीएफ की ओर से बताया गया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद छापमारी की गई. दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि टिकट होली के समय मनमाने कीमतों पर बेचने का इरादा था.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी है. इस गिरफ्तारी से बड़े रैकेट की खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.