धनबाद: बीजेपी मंडल अध्यक्षों का चल रहा था चुनाव, अचानक बरसने लगे लात-घूंसे
Advertisement

धनबाद: बीजेपी मंडल अध्यक्षों का चल रहा था चुनाव, अचानक बरसने लगे लात-घूंसे

इस दौरान मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के बीच धनबाद जिला बीजेपी कार्यालय में ही लात-घूंसे चलने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं प्रभारी के रूप में बालमुकुंद सहाय और प्रणव वर्मा धनबाद पहुंचे और किसी तरह जिला पदाधिकारियों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया.

बीजेपी मंडल अध्यक्ष के चुनाव में आपस में ही भिड़े कार्यकर्ता.

धनबाद: झारखंड में बीजेपी की हार के बाद से ही छिटपुट नोकझोंक देखने को मिला है. अब एक बार फिर से धनबाद में बैठक के दौरान मंडल अध्यक्षों के बीच विवाद देखने को मिला. बीजेपी प्रदेश के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए धनबाद जिला बीजेपी कार्यालय में रायशुमारी शुरू हुई.

इस दौरान मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के बीच धनबाद जिला बीजेपी कार्यालय में ही लात-घूंसे चलने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं प्रभारी के रूप में बालमुकुंद सहाय और प्रणव वर्मा धनबाद पहुंचे और किसी तरह जिला पदाधिकारियों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया.

धनबाद जिले में बीजेपी संगठन के 35 मंडल हैं. इन सभी मंडलों के लिए अध्यक्ष का चुनाव होना है. अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जानकारी मिली कि सुबह में ही जमकर मारपीट होने लगी.

बताया जा रहा है की मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी के लिए जिलेभर के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से डेरा डाले हुए थे. इसी दौरान कलियासोल के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बीच बचाव किया. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंडल-अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है. हर मंडल से तीन-तीन लोगों का लिया जा रहा है.