रवि किशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा. बिहार में हाल ही में आई बाढ़ और जलजमाव की स्थिति के बाद कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
Trending Photos
पटना: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का डोनेशन दिया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए दिए और अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपए मदद की घोषणा की है.
रवि किशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा. बिहार में हाल ही में आई बाढ़ और जलजमाव की स्थिति के बाद कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसमें फिल्म जगत के भी कई लोग शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में 51 लाख रुपए दिया है.
लोकसभा सांसद @ravikishann जी, भोजपुरी सिनेमा की ओर से 11 लाख का चेक मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ प्रदान करते हुए। @SushilModi pic.twitter.com/bmx6NxwfHs
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 30, 2019
अपने प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र के माध्यम से अमिताभ बच्चन ने सुशील मोदी को चेक सौंपा था. इसके साथ ही सीनियर बच्चन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम एक चिट्ठी भी लिखी थी.
वहीं, अक्षय कुमार बाढ़ से प्रभावित 25 परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मदद करेंगे. एक स्थानीय अखबर ने उन्हें प्रभावितों की सूची सौंपी है. ज्ञात हो कि बिहार की राजधानी पटना सहित कुल 14 जिले हाल ही में बाढ़ और जलजमाव से प्रभावित थे. इस कारण कई लोगों की जान भी चली गई.