Kaam Ki Khabar: त्योहार खत्म फिर भी रेलवे ने इस वजह से बिहार को दिया स्पेशल एसी ट्रेन का तोहफा, जानें क्या रहेगा रूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2542466

Kaam Ki Khabar: त्योहार खत्म फिर भी रेलवे ने इस वजह से बिहार को दिया स्पेशल एसी ट्रेन का तोहफा, जानें क्या रहेगा रूट

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने शादी बियाह के सीजन में बिहार को एसी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. एसी स्पेशल गरीब रथ ट्रेन की सेवा 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा हो, वे इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं. 

Indian Railway: बिहार को एसी स्पेशल गरीब रथ का तोहफा

Saharsa To Anand Vihar AC Special Garib Rath Train: दशहरा, दिवाली और छठ यानी त्योहारी सीजन बीत चुका है और सहालग यानी शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सहरसा से आनंद विहार रूट पर एसी स्पेशल गरीब रथ का तोहफा बिहार को दिया है. शादी-बियाह में आने जाने वालों को अगर टिकट मिलने में परेशानी हो रही हो तो वे इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. यह स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से शुरू हो रही है. एसी स्पेशल गरीब रथ चलाने से जहां यात्रियों को कम रुपये खर्च करने पर एसी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी, वहीं जरूरतमंद लोगों को टिकट भी उपलब्ध हो सकेगा. 

READ ALSO: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं दी थी धमकी, करीबियों ने ही रचा ड्रामा! 

यह ट्रेन सहरसा से चलकर गढ़बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी,  दरभंगा होते हुए आनंद विहार तक जाएगी. सहरसा से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन का नंबर 05577 होगा और आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन का नंबर 05578 रहने वाला है. ट्रेन में 16 कोच होंगे और ये सभी वातानुकूलित होंगे. 

क्या होगी एसी स्पेशल गरीब रथ की टाइमिंग

सहरसा से आनंद विहार हर बुधवार और शनिवार, 4 दिसंबर से 

सहरसा रात 20:30 बजे 
गढ़बरूआरी 08:50 बजे 
सुपौल 21:15 बजे 
सरायगढ़ 21:45 बजे 
निर्मली 22:30 बजे 
घोघरडीहा 22:43 बजे 
झंझारपुर 00:13 बजे 
सकरी 00:40 बजे 
दरभंगा 01:05 बजे 
जनकपुर रोड 2:20 बजे 
सीतामढ़ी 3:10 बजे 
बैरगनिया 3:50 बजे 
रक्सौल 5:30 बजे 
नरकटियागंज 6:40 बजे 
बगहा 7:45 बजे 
तीसरे दिन रात के 2 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

READ ALSO: Good News: बिहार में एक युवक बेरोजगार लोगों को दे रहा फ्री फिजिकल ट्रेनिंग

आनंद विहार से सहरसा हर शुक्रवार और सोमवार 2 जनवरी तक 

आनंद विहार सुबह 5:15 बजे 
अगले दिन नरकटियागंज में 00:10 बजे 
रक्सौल 01:10 बजे 
बैरगनिया 2:00 बजे 
सीतामढ़ी 2:40 बजे 
जनकपुर रोड 3:15 बजे 
दरभंगा 4:50 बजे 
सकरी 6:00 बजे 
झंझारपुर 6:25 बजे 
घोघरडीहा 6:45 बजे 
निर्मली 08:03 बजे 
सरायगढ़ 8:30 बजे 
सुपौल 9:30 बजे 
गढ़बरूआरी 9:45 बजे 
सहरसा रात 10:30 बजे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news