Champai Soren: झारखंड की सियासत में भूचाल लाने के बाद पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली से वापस अपने गांव जिलिंगोड़ा पहुंचे. दिल्ली में चार दिन रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री 20 अगस्त, 2024 मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे के आसपास अपने गृह जिला सरायकेला पहुंचे थे. यहां देर रात तक उनके समर्थक उनके इंतजार में टकटकी लगाए बैठे थे. उनके गांव पहुंचते ही समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर, पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने फिर से अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि वे अपने फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट पर अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली निजी काम से गया था, उसी दौरान मैंने पोस्ट करके पूरे देश के सामने अपनी विचार रखी, मैं उसी पर कायम हूं... मेरे पास तीन विकल्प हैं- सन्यास लेना, नया संगठन बनाना या कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ काम करना मेरा नया अध्याय शुरू होगा. मैं सन्यास के बारे में सोच रहा था, लेकिन लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. मेरी झामुमो के किसी भी व्यक्ति या नेता से कोई बात नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा आज करेंगे नामांकन


दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को कोल्हान के टाइगर कहा जाता है. उन्होंने अपने सियासी कद का एहसास पार्टी के नेताओं को कराया. उनके एक पोस्ट ने दिल्ली से लेकर रांची तक राजनीतिक पारे को हाई कर दिया था. इतना ही नहीं कयासबाजी तक चलने लगी थी कि चंपई सोरेन जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. वह जेएमएम का दामन छोड़ सकते हैं. हालांकि, वह अब दिल्ली से झारखंड लौट आए हैं, अब देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा.


रिपोर्ट: प्रिंस सूरज


यह भी पढ़ें: आज बंद है भारत! बिहार-झारखंड वालों घर से बाहर जाने से पहले ये जान लीजिए


यह भी पढ़ें: Vaishali Crime News: राजद नेता की हत्या, दरवाजे पर चढ़ के बदमाशों ने मारी गोली