कृपया ध्यान दें! 21 सितंबर से 30 नवंबर तक आपको मिलेगी स्पेशल ट्रेन, देख लीजिए अपना रूट
Special Train News: भारतीय रेलवे ने बिहार से दूर घर से बाहर दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों की त्योहारी भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
Special Train: त्योहार का सीजन आने वाला है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए ट्रेनें की लिस्ट जारी की है. दरअसल, पंजाब में बड़ी संख्या में रहने वाले बिहार के लोग त्योहारों पर अपने घर जाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी.
विशेष ट्रेनों के नाम, रूट और समय
रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्री की सुविधा के लिए 05049/05050 छपरा जक्शन अमृतसर-छपरा जं. साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन छपरा से 20 सितबंर से 29 नवबंरर, 2024 तक हर शुक्रवार को और अमृतसर से 21 सितबंर से 30 नवबंर, 2024 प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 05050 और 05049 अमृतसर छपरा स्पेशल ट्रेन 05049 छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी. यह स्टेपल ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन संख्या 05049 छपरा से सुबह 9 बजकर 55 मिनट से चलकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पंजाब के अमृतसर स्टेशन पहुंचगी.
वहीं, अमृतसर जंक्शन से ट्रेन संख्या 05050 छपरा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार चलने लिए तय किया गया है. ट्रेन 05050 अमृतसर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 14 बजकर 00 मिनट पर बिहार के छपरा स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें:शराब का धंधा ले डूबा सियासी करियर! JDU ने सीताराम प्रसाद को पार्टी से निकाला
त्योहार स्पेशल यह ट्रेन छपरा, सिवान, थावे,तमकुही रोड़, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर जक्शन, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जक्शन, बुढवल, सीतापुर जंक्शन, बरेली,मुरादाबाद, सहारनपुर जक्शन, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी,ढंडारी कलां, जालंधर सिटी, व्यास और अमृतसर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें:पुनपुन नदी घाट पर 17 सितंबर से लगेगा अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला, जानें अंतिम दिन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!