पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली है तथा उसम भरी गर्मी का दौर जारी है. पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा तथा वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा. 


 



पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 29.4 डिग्री और पूर्णिया का 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.