एक फोन आया..कहा आपको नामांकन करना है और मैंने स्वीकार कर लिया: शाहनवाज हुसैन
Shahnawaz Hussain: शाहनवाज हुसैन ने कहा, `अचानक ही आलाकमान से फोन आया और कहा गया कि आपको नामांकन पत्र दाखिल करना है और मैंने इसे स्वीकार किया.`
पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) के लिए हाल ही में निर्विरोध चुने गए भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि इस तरह की जिम्मेदारी उनके सामने आने वाली है.
उन्होंने कहा, 'मुझे कोई जानकारी नहीं थी. यहां तक कि यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.' शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'अचानक ही आलाकमान से फोन आया और कहा गया कि आपको नामांकन पत्र दाखिल करना है और मैंने इसे स्वीकार किया.' भाजपा (BJP) नेता सदर बाजार (दिल्ली कैंट) में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-Shahnawaz को MLC बनाकर BJP ने एक तीर से साधे कई 'निशाने', जानें क्या है राजनीतिक मायने!
शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'पार्टी में कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि कमल का निशान और विचारधारा सर्वोपरि है.' बता दें कि बिहार विधान परिषद की खाली हुई 2 सीटों में से एक पर बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) को प्रत्याशी बनाया था, जिस पर बीजेपी नेता निर्विरोध चुने गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में शाहनवाज हुसैन को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
(भाषा)