झारखंड: पाकुड़ में शिबू सोरेन ने संबोधित की जनसभा, बोले- शिक्षा से होगा संथाल का विकास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar610348

झारखंड: पाकुड़ में शिबू सोरेन ने संबोधित की जनसभा, बोले- शिक्षा से होगा संथाल का विकास

पांचवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. अलग-अलग पार्टियों के तमाम दिग्गज प्रचार में लगे हुए हैं. 

पाकुड़ में जेएमएम सुप्रीमो शिबु सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. (फाइल फोटो)

पाकुड़: एक तरफ जहां झारखंड चुनाव के चौथे चरण का सोमवार को मतदान है वहीं, पांचवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. अलग-अलग पार्टियों के तमाम दिग्गज प्रचार में लगे हुए हैं. 

पाकुड़ में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. पाकुड़ विधानसभा के सोनाजोड़ी गांव में आयोजित जनसभा में शिबू सोरेन ने महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम को वोट देन की अपील की.

शिबू सोरने ने कहा कि संथाल समाज का विकास पढाई-लिखाई से होगा. नशे का सेवन के नाम पर संथाल समाज बदनाम हो गया है. धर्म के नाम पर नशा न कर बच्चों को शिक्षा देने पर बल दे ताकि संथाल समाज के साथ साथ राज्य का विकास हो सके.

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों के लिए किए गए वादों को पूरा किया जाएगा. किसानों का धान 2 हजार 500 रुपया प्रति क्विटल लेगा. साथ ही राशन,पेंशन सहित अन्य कामो को बेहतर करने का काम करेगी.