लालू को एम्स भर्ती कराए जाने पर सियासत तेज, शिवानंद तिवारी ने कह दी इतनी बड़ी बात
Advertisement

लालू को एम्स भर्ती कराए जाने पर सियासत तेज, शिवानंद तिवारी ने कह दी इतनी बड़ी बात

उन्होंने कहा कि यहां बलात्कारियों को 3 महीने में बेल मिल जा रहा है और सीबीआई लालू प्रसाद के न केवल बेल का विरोध कर रही है बल्कि सजा बढ़ाने की मांग भी कर रही है. इससे बेहतर होता कि लालू प्रसाद को फांसी ही दे देते.

लालू यादव को एम्स भर्ती कराए जाने को लेकर शिवानंद तिवारी ने कह दी इतनी बड़ी बात.

रांची/पटना: चारा घोटाले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के रिम्स में भर्ती हैं. लेकिन उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती की जाने की बात चल रही है. अब इसको लेकर बिहार के सियासी हलकों में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है आरजेडी के पुराने नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इलाज पर फैसला मेडिकल बोर्ड करेगी, लेकिन लालू प्रसाद के साथ न्याय नही अन्याय हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यहां बलात्कारियों को 3 महीने में बेल मिल जा रहा है और सीबीआई लालू प्रसाद के न केवल बेल का विरोध कर रही है बल्कि सजा बढ़ाने की मांग भी कर रही है. इससे बेहतर होता कि लालू प्रसाद को फांसी ही दे देते.

वहीं इस मामले पर मंत्री नीरज कुमार ने शिवानंद तिवारी के बयान हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद किसी नेक काम के लिए जेल नहीं गए हैं. उनके लिए चिंता दिखाने से पहले शिवानंद तिवारी लालू परिवार से माफी मांगें, क्योंकि चारा घोटाला के याचिकाकर्ता शिनानंद तिवारी भी थे.

यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि शिवानंद चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन आरजेडी के कार्यकर्ता उन्हें माफ नहीं करेंगे. वहीं इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता हरखू झा ने कहा कि यह मामला मेडिकल बोर्ड और जेल प्रशासन का है. इसमें हम या आप कुछ नहीं कर सकते हैं.