Bihar Special Train: बिहार के पूर्वोत्तर रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आनंद विहार से बिहार के सीतामढ़ी तक स्पेशल ट्रेन को संचालित किया गया है. ये ट्रेन आनंद विहार से छपरा के रास्ते होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, बिहार से आने के दौरान भी ये पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते होते हुए ही दिल्ली पहुंचेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 04021/04022 सीतामढ़ी-आनंद विहार(ट)-सीतामढ़ी आरक्षित विशेष गाड़ी को संचालित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाने वाले इस आरक्षित स्पेशल ट्रेन को 16 अक्टूबर 2024 से ही संचालित कर दिया गया है, जो 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सप्ताह के दो दिन ये स्पेशल ट्रेन चलेगी. प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार यात्रिगण इस ट्रेन से बिहार का सफर कर सकते हैं. वहीं, सीतामढ़ी से इस स्पेशल ट्रेन को 17 अक्टूबर 2024 से संचालित कर दिया गया है, जो कि 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी. प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को यात्रीगण इस ट्रेन से दिल्ली का सफर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: बीजेपी ने चिराग के चाचा को दे दिया जोर का झटका! सुनील पांडे बीजेपी में शामिल


गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन, दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 11 बजकर 40 मिनट में खुलेंगी, वहीं ये अगले दिन 3 बजकर 45 मिनट में सीतामढ़ी पहुंचेगी. आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाने वाली ये ट्रेन सफर के दौरान गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 


गाड़ी संख्या 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन, बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 6 बजे खुलेगी. वहीं, अगले दिन ये आनंद विहार टर्मिनल 6 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी. सीतामढी से आनंद विहार तक जाने वाली ये ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. 


ये भी पढ़ें: Nalanda: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, हत्या या आत्महत्या? पुलिस तलाश रही सुराग


04021/04022 सीतामढ़ी-आनंद विहार(ट)-सीतामढ़ी आरक्षित विशेष ट्रेन में कुल 18 कोंच हैं, जिसमें 16 थर्ड एसी कोच हैं और 2 जनरेटर सह लगेजयान कोच हैं. ये ट्रेन यात्रा के दौरान लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस ट्रेन से सफर करने वाले प्रत्येक यात्रियों को 1405 रुपए का किराया देना होगा. आपको बता दें कि ट्रेन को गरीब रथ ट्रेन के तर्ज पर ही चलाया जा रहा है.