पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीवान जिले में प्रगति यात्रा के दौरान 109 करोड़ रुपये की लागत वाली 127 प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सीवान जिले के नारायणपुर गांव में प्रस्तावित सीवान बाइपास (13.80 किलोमीटर लंबे) के निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: Bihar Weather: बिहार में आज रात लुढ़केगा पारा, 20 जिलों में अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड


उन्होंने जिले के करहानु बाजार क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया. जीविका दीदियां जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को सशक्त बनाना है. 


मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की. इस दौरान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने विस्तृत प्रस्तुति दी. 


बैठक में ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर में नल का जल और उनका रखरखाव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी और मुख्यमंत्री कृषि बिजली कनेक्शन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. 


READ ALSO: राधा! प्यार में ज़रा संभलना... हां, बड़े धोखे हैं...बड़े धोखे हैं इस राह में


बैठक में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सरकार जल्द ही जिले के मैरवा क्षेत्र में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण करेगी. यह भी बताया गया कि संबंधित अधिकारी जल्द ही उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी पर बने दो पुलों को सीवान से जोड़ने के लिए संपर्क सड़कों का निर्माण कराएंगे.


भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!