जल्द ही सभी प्रवासी श्रमिकों को बिहार लाया जाएगा: अनुपम कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar687797

जल्द ही सभी प्रवासी श्रमिकों को बिहार लाया जाएगा: अनुपम कुमार

अनुपम कुमार ने कहा कि, रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है.

 सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. (फाइल फोटो

पटना: पटना में बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल में बड़ी तादाद में प्रवासी श्रमिक बिहार आ रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही सभी इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को वापस ले आया जाएगा. इसके साथ ही, बड़ी संख्या में वापस लौटे श्रमिकों का क्वारेंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

सूचना सचिव ने बताया कि, 13 हजार 6 सौ 84 ब्लाक क्वारेंटाइन सेंटर में कुल 12 लाख 38 हजार 41 लोग आवासित रहे, जिनमें से 5 लाख 79 हजार 9 सौ 8 श्रमिकों के क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि, अभी फिलहाल 6 लाख 58 हजार 1 सौ 33 लोग ब्लाक क्वारेंटाइन सेंटर में आवासित हैं.

कोरोना को घबराएं नहीं, बचाव करें
सचिव ने कहा कि, सरकार की सभी लोगों से अपील है कि, वे मास्क पहनें, घबराएं नहीं, सतर्क और सचेत रहें, जो भी लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर या वैसे लोग जो क्वारेंटाइन केन्द्र से क्वारेंटाइन की समय सीमा पूरा कर अपने घर जा रहे हैं, उनके साथ लोग सकारात्मक रवैया अपनाएं.

रोजगार की दिशा में सरकार काम कर रही
उन्होंने कहा कि, बिहार में फिलहाल 84 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 18 हजार 5 सौ लोग उठा रहे हैं. अनुपम कुमार ने कहा कि, रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है. लॉकडाउन के समय अब तक 3 करोड़ 74 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 41 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1000 रुपए की राशि भेज दी गई है.

प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी
अनुपम कुमार ने कहा कि, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, वह आवेदन करें, आवेदन के बाद जिनका भी सर्वे किया जा चुका है, वैसे 11 लाख 23 हजार परिवारों के नए राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं. गुरूवार को 73 ट्रेनों से 1 लाख 2 हजार 9 सौ प्रवासी वापस बिहार आ रहे हैं. शुक्रवार को 46 ट्रेनों से 42 हजार 9 सौ प्रवासियों का वापस आना संभावित है.

लॉकडाउन पर पुलिस सख्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन (Lockdown) के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 11 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 12 गिरफ्तारियां हुई हैं और 896 वाहन जब्त किए गए हैं. वहीं,
वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि, बिहार में कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 3106 हो गया है.  

4.4 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित
उन्होंने कहा कि, बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 70275 जांच किए जा चुके हैं. कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, हाल के दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासी वापस आ रहे हैं, जिनकी जांच को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे कोरोना पॉजिटिव का प्रतिशत बढ़ा है.

132 लोग कोरोना से हुए ठीक
3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2168 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 132 लोग ठीक हुए हैं, कोरोना से अब तक कुल 1050 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.