होली के रंग में गोबर-मिट्टी को लेकर उपजा विवाद, 2 गांवों के बीच जमकर हुई रोड़ेबाजी
Advertisement

होली के रंग में गोबर-मिट्टी को लेकर उपजा विवाद, 2 गांवों के बीच जमकर हुई रोड़ेबाजी

वहीं दोनों ओर से दी गई आवेदन पर डीएसपी तारापुर रमेश कुमार ने बताया कि दोनो गांव की ओर से किए गए आवेदन में 10-10 लोगों का नाम आया है. इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स ने कैंप किया है. 

गोबर-मिट्टी से होली खेलने के विवाद पर दो गांवों में जमकर हुई रोड़ेबाजी.

मुंगेर: दो गांवों के बीच होली में गोबर मिट्टी देने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद जमकर आसमानी फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई जिसमें आधे दर्जन ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है. रोड़ेबाजी के बाद दोनों गांव में तनाव को देख पुलिस ने कैंप किया. दोनों ओर से दी गई आवेदन में 10-10 लोगों को नामजद किया गया.

वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एक खोखा भी बरामद किया है. दरअसल, मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत के सुपोर जमुआ और झुनझुनियां गांव का है. जहां गांव में होली एवं धुलखेल को लेकर एक लड़के को गोबर मिट्टी लगा देने के बाद विवाद शुरू हो गया. इसके बाद तो दोनो गांव के बीच एक दूसरे के ऊपर जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए. 

इसके बाद का पूरा माहौल ऐसा था जैस हर तरफ ईंटें ही पड़ी हों. इस रोड़ेबाजी में दोनो ओर से करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट लगी. दोनो गांवों के बीच में तनाव की सूचना पर संग्रामपुर थाना सहित हरपुर, तारापुर थाना पुलिस के साथ-साथ डीएसपी रमेश कुमार, एसडीओ उपेन्द्र प्रसाद सिंह सहित कई अधिकारी व पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दोनों गांव में पहल कर शांति बहाल कराने की कोशिश की. 

वहीं दोनों ओर से दी गई आवेदन पर डीएसपी तारापुर रमेश कुमार ने बताया कि दोनो गांव की ओर से किए गए आवेदन में 10-10 लोगों का नाम आया है. इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स ने कैंप किया है. 

वहीं तारापुर डीएसपी ने कहा होली को लेकर दो गावों के बीच विवाद हुआ था और दोनों  इट और पत्थर चली है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.