नई दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में चमकी बुखार के खतरे से निपटने संबधी याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार, बिहार की नीतीश कुमार सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.


बिहार में चमकी बुखार से हो चुकी है कई बच्‍चों की मौत. फाइल फोटो   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है. इसमें उन्‍होंने कहा है कि पिछले 50 साल में करीब 50 हजार बच्चों की मौत चमकी जैसे बुखार से हुई है. लेकिन अब तक इससे निपटने के स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं. उनकी याचिका उत्‍तर प्रदेश पर फोकस है. उनका कहना है कि सभी रिकॉर्ड बताते हैं कि मॉनसून के साथ ही ये बीमारी बेतहाशा फैलती है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकारों को पुख्ता इंतजाम किए जाने संबंधी निर्देश देने की मांग की गई है. अभी से युद्धस्तर पर बचाव के इंतजाम किए जाएं.