तेजस्वी यादव के बंगले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, हाईकोर्ट से मिल चुकी है निराशा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar496970

तेजस्वी यादव के बंगले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, हाईकोर्ट से मिल चुकी है निराशा

पटना हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और डबल बेंच तेजस्वी यादव की याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

पटना हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और डबल बेंच तेजस्वी यादव की याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. तेजस्वी यादव पटना के इस बड़े बंगले को नहीं छोड़ना चाहते हैं जो उन्हें पद रहते हुए दिया गया था. 

पटना हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और डबल बेंच तेजस्वी यादव की याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब देखना ये होगा कि सुप्रीम कोर्ट से तेजस्वी यादव को क्या फैसला सुनाया जाता है. 

तेजस्वी यादव को दरअसल यह बंगला बिहार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिया गया था लेकिन बाद राज्य सरकार की तरफ से इसे खाली करने का नोटिस दिया गया था. तेजस्वी यादव का बंगला विवाद काफी समय से चल रहा है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया था. और उन्हें राहत नहीं दी थी.

वहीं, बिहार सरकार की ओर से बंगला खाली कराने के लिए पुलिस पहुंची थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अपील की बात पर खाली नहीं कराया जा सका था. पुलिस जब बंगला खाली कराने के लिए 5 देशरत्न मार्ग पहुंची थी तो उन्हें आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सामना करना पड़ा था. 

इस मामले में अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला लेती है.