बिहार: CM हेमंत की ताजपोशी पर सुशील मोदी ने किया हमला, RJD ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar617330

बिहार: CM हेमंत की ताजपोशी पर सुशील मोदी ने किया हमला, RJD ने किया पलटवार

विजय प्रकाश ने कहा कि बेशर्म तो सुशील मोदी हैं जो जनादेश की अवहेलना करते हुए नीतीश कुमार के साथ हो लिए. आरजेडी विधायक ने कहा कि सुशील मोदी बोलने से पहले कुछ सोचते नहीं हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना: झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हो गया है. जेएमएम (JMM) के कार्यकारी चीफ हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रविवार को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. हेमंत सोरेन की ताजपोशी में विपक्षी एकता भी देखने को मिली.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी जैसे नेताओं की मौजूदगी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा, 'झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के साथ ही साफ कर दिया कि वे चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद, हेराल्ड हाउस घोटाले के अभियुक्त राहुल गांधी और सारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी ममता बनर्जी के दबाव में ही सरकार चलाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'यदि ऐसा न होता तो विधानसभा की एक सीट जीतने वाले आरजेडी को पहली ही दिन मंत्रिपरिषद न किया गया होता. जो लोग रांची में विपक्षी एकता के दर्शन कर रहे हैं, वे कोलकाता और बंगलुरू के ऐसे जमावड़े का हश्र 2019 के संसदीय चुनाव में देख सकते हैं.'

वहीं, सुशील मोदी के ट्वीट पर आरजेडी (RJD) ने निशाना साधा है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि बेशर्म राजनेता का दूसरा नाम सुशील मोदी हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी कुछ चोरी छिपे नहीं करता है. हमने महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा और जीता.

विजय प्रकाश ने कहा कि बेशर्म तो सुशील मोदी हैं जो जनादेश की अवहेलना करते हुए नीतीश कुमार के साथ हो लिए. आरजेडी विधायक ने कहा कि सुशील मोदी बोलने से पहले कुछ सोचते नहीं हैं.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में गैर-बीजेपी दलों के कई नेता शामिल हुए. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शरद यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन जैसे तमाम वीवीआईपी मेहमानों ने कार्यक्रम में शिरकत किया था.