मुंगेर में जारी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल, स्कूली शिक्षा पर पड़ रहा मिलाजुला असर
Advertisement

मुंगेर में जारी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल, स्कूली शिक्षा पर पड़ रहा मिलाजुला असर

वहीं कई विद्यालयों की ओर से उनके हड़ताल को समर्थन देने का अनुरोध किया गया. जिले में हड़ताल को समर्थन देकर कई विद्यालयों को बंद कर दिया गया, जबकि कई मध्य और प्राथमिक विद्यालयों को हड़ताल से दूर रख कर पठन-पाठन कार्य जारी रखा गया है. 

मुंगेर जिले में सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे नियोजित शिक्षक.

भागलपुर: बिहार के मुंगेर जिले में नियोजित शिक्षकों के 17 फरवरी से जारी हड़ताल के कारण आज कई विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित रहा है. इसके कारण जहां कई विद्यालयों को नियोजित शिक्षकों की ओर से बंद करवा दिया गया, वहीं कई विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य सुचारू रूप से जारी रहा. 

तारापुर अनुमंडल के सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकाओं ने बीआरसी भवन तारापुर के बगीचा में हड़ताल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए धरना दिया. समान काम के लिए समान वेतन को लेकर 17 फरवरी से जिले के सभी मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इसको लेकर उनके द्वारा खुद को विद्यालय संबंधी कार्य से अलग रख कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

वहीं कई विद्यालयों की ओर से उनके हड़ताल को समर्थन देने का अनुरोध किया गया. जिले में हड़ताल को समर्थन देकर कई विद्यालयों को बंद कर दिया गया, जबकि कई मध्य और प्राथमिक विद्यालयों को हड़ताल से दूर रख कर पठन-पाठन कार्य जारी रखा गया है. 

धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार के कानों तक बात जब तक ना पहुंच जाए, तब तक हमलोगों का धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से हमलोग काम करते हैं, उस हिसाब से हमारा वेतन कम है. यदि वेतन कम मिलेगा तो हम अपने बच्चे को सही से पढ़ा भी नही पाएंगे. ना ही हमारा घर सही से चल पाएगा.

इसलिए जब तक मनमानी करने वाली बिहार सरकार हमारी मांग को नहीं सुनती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करते रहेंगे.