Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला (Human Chain) की तैयारी पूरी कर ली गई है. हर जिले में कोआर्डिनेशन कमिटी बनाई जाएगी. आज 19 पार्टियों ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया. किसानों को पता है कि उनका हित किसमें है. फिर सरकार किस मजबूरी में किसानों पर कानून थोप रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि अन्नदाता को जो सम्मान मिलना चाहिए वो कानून में नहीं है. ये कानून अन्नदाताओं के लिए नहीं फण्डदाताओं के लिए बना है. हम किसानों के साथ शुरू से खड़े हैं.


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि RJD के समय किसानों को MSP से ज्यादा पैसे दिए जाते थे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसान कानून (Farmers Law) पर चुप क्यों हैं. क्या मजबूरी है नीतीश कुमार की. 2006 के बाद बिहार के किसानों को फायदा हुआ या नुकसान सरकार को बताना चाहिए. नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:- Lalu की हालत में सुधार के बाद पटना लौटे तेजस्वी, कर्मियों के जबरन रिटायरमेंट को लेकर दिया ये जवाब...


BJP ने लगवा दी जवानों और किसानों के बीच लड़ाई
नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आंदोलन को दबाया जाता है. अब डीजल के दाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है. BJP ने जवान और किसान के बीच लड़ाई लड़वा दी. जवान किसान परिवार से आते हैं. वो भी नाराज हैं. बिहार में किसानों की स्थिति खराब है. पलायन को मजबूर होते हैं. धान गेहूं की खरीद अभी तक नहीं हुई है.


तेजस्वी यही नहीं रूके. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब 50 साल वालों को जबरन रिटायर करेंगे. कल हम मानव श्रृंखला बनाएंगे. आगे भी कार्यक्रम जारी रहेगा. किसान के समर्थन से हम पीछे नहीं हटनेवाले हैं.


कुर्सी बचाओ अभियान में लगे हैं नीतीश
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कुर्सी बचाओ अभियान में लगे हैं. कोई योजना जमीन पर नहीं लागू हो रही है. लोग सड़क पर हैं. पुलिस लाठी बरसा रही है. सीएम नीतीश कुमार का बस एक ही प्रयास है. जोड़तोड़ में लगे रहना. जिसकी न नीति न सिद्धांत उसके बारे में क्या बात करना. हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन चोर दरवाजे से आई सरकार कुछ नहीं कर रही है.


सरकार में नहीं बचा है कोई कॉन्फिडेंस
RJD नेता ने कहा कि नीतीश कुमार (NiTISH Kumar) की जिम्मेवारी बिहार के प्रति है. जनता भूखे नंगे सड़क पर है, लेकिन नीतीश कुमार कुछ नही कर रहे हैं. खुद को समाजवादी नेता कहते हैं. यकीन ही नहीं हो रहा है गजब का पलटी मारे हैं. सरकार में कोई कॉन्फिडेंस नहीं है. आजकल जो गतिविधियां चल रही वही सच्चाई दर्शाता है.


तेजस्वी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगे पंजाब हरियाणा की तर्ज में बिहार के किसान भी आगे आएंगे. आंदोलन खड़ा होगा. तेजस्वी यादव ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं. गजब के फैसले सरकार ले रही है. किसी को बोलने का भी हक़ छीन रही है. दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसान नहीं हटेंगे.


यह भी पढ़ें:- Bihar: पलटी मार सकते हैं AIMIM के पांचों MLA, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कुछ ऐसा...


बंगाल चुनाव को लेकर कहा...
वही, पश्चिम बंगाल में चुनाव (Bengal election) लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. दो-तीन दिनों में फैसला हो जाएगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि तृणमुल कांग्रेस (TMC) और लेफ्ट, कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़े.


क्यों खराब है बिहार में कानून व्यवस्था?
बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. जब सच बोलने के लिए कोई आवाज उठता है तो उसके लिए नया कानून लाया जाता है. नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं उन्हें बताना चाहिए बिहार में कानून व्यवस्था खराब क्यों है.