NRC-NPR प्रस्ताव पारित कराने पर बोले तेजस्वी, विपक्ष के सामने झुक गई राज्य सरकार
Advertisement

NRC-NPR प्रस्ताव पारित कराने पर बोले तेजस्वी, विपक्ष के सामने झुक गई राज्य सरकार

दरअसल, प्रस्ताव पारित होने के बाद बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार विपक्ष के सामने झुक गई है. उन्होंने कहा कि हमको इस पर राजनीति नहीं करनी है. लेकिन हमसे जो उम्मीदें थीं, हमने उस पर काम किया है और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कराने में मदद की है.

विधानसभा में पारित हुआ एनआरसी-एनपीआर पर प्रस्ताव, तेजस्वी बोले- विपक्ष के सामने झुक गई सरकार.

पटना: बिहार विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने का दिन था. इसको लेकर आज का दिन बड़ा नाटकीय रहा और सदन की उत्पादकता के हिसाब से भी अच्छा रहा. वित्तमंत्री सुशील मोदी ने बजट पेश किया तो उससे पहले एनआरसी और एनपीआर को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तू-तू-मैं-मैं भी हुआ. 

इस बीच विपक्ष ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर राज्य सरकार से लाए गए प्रस्ताव पर वोट कर उसे पारित भी कराया, लेकिन अब इसपर भी राजनीति शुरू हो गई है और यह किसी और ने नहीं बल्कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुरू की है.

दरअसल, प्रस्ताव पारित होने के बाद बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार विपक्ष के सामने झुक गई है. उन्होंने कहा कि हमको इस पर राजनीति नहीं करनी है. लेकिन हमसे जो उम्मीदें थीं, हमने उस पर काम किया है और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कराने में मदद की है. 

बता दें कि बिहार में बजट सत्र के दौरान ही एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करने पर प्रस्ताव पारित किया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उसी को लेकर यह बयान दिया. उन्होंन कहा कि हमने बिहार की जनता से जो वादा किया था, उसका पालन किया है और कराया भी है. 

तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को विपक्ष के सामने घुटने टेकने पड़े. जो लोग कहते थे कि एक इंच नहीं हटेंगे, वह आज इस मुद्दे पर पीछे हटने को मजबूर हो गए हैं. अब बीजेपी को लोगों को भी उस पर सहमति दिखानी पड़ी.