VIDEO: तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा-'युवाओं को नौकरी के बजाए लाठी क्यों मारा गया'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar755443

VIDEO: तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछा-'युवाओं को नौकरी के बजाए लाठी क्यों मारा गया'

तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगार, अपराध और शिक्षा की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर जमकर प्रहार किया.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमलावर हैं.

9,47,324 बेरोजगारों ने रजिस्टर किया 
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगार, अपराध और शिक्षा की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर जमकर प्रहार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले बेरोजगारी का पोर्टल जारी किया था. उसमें अब तक 9,47,324 बेरोजगारों ने रजिस्टर किया है. साथ ही 1,31,16,626 लोगों ने मिस्ड कॉल किया है.

सत्ता में आने पर बेरोजगारों के लिए काम करूंगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी को लेकर आरजेडी लगातार गंभीर है. सबसे युवा प्रदेश बिहार है और यह बीते 15 सालों में बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है. बिहार में 46.6 फीसदी बेरोजगारी का है. हम बेरोजगारों के साथ है और आने वाले समय मे सत्ता में आए तो बेरोजगारों के लिए काम करूंगा.
 
पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरियों का ऐलान
नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार बनेगी तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी. नीतीश कुमार ने 15 साल से नौकरी नहीं दिया है. आरजेडी जो वादा कर रही है, वह पूरा करेगी और पूर्णता सरकारी नौकरी देगी.

1.25 लाख चिकित्सकों की जरूरत
उन्होंने कहा कि बिहार में 1 लाख 25 हजार चिकित्सकों की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग में 2.5  लाख लोगों की जरूरत पड़ेगी. बिहार में अन्य विभागों में भी कई जगह खाली है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 12 करोड़ 50 लाख की आबादी में पुलिस कर्मी की संख्या काफी कम है.
 
बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है
वहीं, आरजेडी नेता ने राज्य में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर भी नीतीश कुमार सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. बिहार में शिक्षा की बात करें तो प्राइमरी और सेकेंडरी में 2.50 लाख और 50 हजार प्रोफेसर की जरूरत हैं. कुल आंकड़ा 10 लाख कई विभागों को लेकर है.

सरकार बनी तो सभी स्थाई नौकरी होंगी 
उन्होंने कहा कि दो बाद महीने बाद 10 लाख पदों को भरने की कवायत शुरू कर दी जाएगी. आरजेडी (RJD) की सरकार बनती है सभी स्थाई नौकरी होंगी. इसके अलावा कारखानें भी लगेंगे. तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि जो युवा नौकरी की मांग कर रहे थे, उन्हें नौकरी के बजाए लाठी क्यों मारा गया? आरजेडी नेता ने कहा कि 22 लाख लोगों ने बेरोजगारी को लेकर बायोडाटा रजिस्टर किया है.