रांची: तेजस्वी का CM नीतीश पर निशाना, कहा- 'जनता करेगी सबक सिखाने का काम'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar615311

रांची: तेजस्वी का CM नीतीश पर निशाना, कहा- 'जनता करेगी सबक सिखाने का काम'

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने फैसला दे दिया है. अब बिहार की बारी है. बिहार के लोगों ने भी मन बना लिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड के बाद अब बिहार की बारी है.

 अभिषेक ,रांची: राष्ट्रीय जनता दल (RJD)  के नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को आरजेडी प्रमुख और अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से रिम्स (RIMS) में मुलाकात की.

मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि एनआरसी (NRC) पर बेकार का कानून है. बीजेपी (BJP) की गलत नीतियों के कारण झारखंड में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. तेजस्वी ने कहा कि वादा पूरा नहीं किया गया, जनता को झूठ बोलकर बरगलाया गया, घमंड के साथ सत्ता चलाया और इसी का नतीजा झारखंड में देखने को मिला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने फैसला दे दिया है. अब बिहार की बारी है. बिहार के लोगों ने भी मन बना लिया है. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अपमान और पलटी मारने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सबक सिखाने का काम करेगी. 

आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की जनता राज्य में बहुमत होते हुए भी नीतीश कुमार की वैशाखी पर है. वहीं, झारखंड में आरजेडी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहां कि, हम गठबंधन में हैं तो सरकार में भी जरूर शामिल होंगे.