बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार को घेरा है और कविता ट्वीट कर अटैक भी किया है.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार को घेरा है और कविता ट्वीट कर अटैक भी किया है. तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कविता के माध्यम से मोदी सरकार पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. आपको बता दें कि आज नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र में 4 साल पूरा कर लिया.
तेजस्वी यादव इन दिनों जोकीहाट चुनाव प्रचार में भी जोर-शोर से जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि आज जोकीहाट में चुनाव प्रचार का भी आखिरी दिन है. तेजस्वी यादव ने जहां जुबानी तौर पर जेडीयू और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा तो ट्वीट के जरिए नरेंद्र मोदी पर. आप भी देखिए तेजस्वी यादव ने क्या कविता ट्वीट किया.
चार साल मोदी सरकार
सस्ता विकास महंगा प्रचार
नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार
मीठे बोल,आस्तीन मे हथियार
ना रोटी ना रोज़गार
किसान,मज़दूर पर भूख की मार
जुमलेबाज़ी की बौछार
छल कपट व झूठ की बहार
पूँजीपतियों से प्यार
गरीबों पर अत्याचार
महंगाई अपरंपार
अर्थव्यवस्था का बँटाधार
महिलाओं का शोषण लगातार
लूटेरे देश से फ़रार
फ़ेल चौकीदार
एकता पर प्रहार
समाज में दरार
दलितों का तिरस्कार
लोकतंत्र किया तार-तार
सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार
जनता की गुनाहगार
यह है 4 साल की अचार सरकार
एक ओर जहां बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं विपक्ष भी अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को विफल बता रही है और घेर रही है.