झारखंड: प्रियंका चोपड़ा 'एकजुट' संस्था को देंगी द स्काई इज पिंक के प्रीमियर शो के पैसे
Advertisement

झारखंड: प्रियंका चोपड़ा 'एकजुट' संस्था को देंगी द स्काई इज पिंक के प्रीमियर शो के पैसे

प्रीमियर शो के लिए 100 का कूपन बेचा जा रहा है. ऑनलाइन कूपन का लकी ड्रा होगा इसमें जीतने वाले दो लोगों को फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता फरहान अख्तर से प्रीमियर शो पर मुलाकात करने का मौका मिलेगा, इसमें भाग लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत आ रही हैं.

 

मुंबई में 10 अक्टूबर को इसका प्रीमियर शो होगा.

चक्रधरपुर: बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले मुंबई में 10 अक्टूबर को इसका प्रीमियर शो होगा. इस प्रीमियर शो की कमाई के सारे पैसे ग्रामीण इलाकों में बाल कुपोषण पर काम कर रही चक्रधरपुर की संस्था 'एकजुट' को दान में दी जाएगी. यह संस्था कोल्हान के आदिवासी बच्चों के स्वास्थ्य और विकास पर यह राशि खर्च करेगी.

प्रीमियर शो के लिए 100 का कूपन बेचा जा रहा है. ऑनलाइन कूपन का लकी ड्रा होगा इसमें जीतने वाले दो लोगों को फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता फरहान अख्तर से प्रीमियर शो पर मुलाकात करने का मौका मिलेगा, इसमें भाग लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत आ रही हैं.

 

एकजुट संस्था कोल्हान के कई जिलों के साथ उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बाल कुपोषण पर काम कर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस संस्था के मॉडल को अपनाया है, संस्था से जुड़े लोगों की माने 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह संस्था काम करती है. संस्था लोगों से संवाद स्थापित कर कुपोषण को दूर भगाने के लिए काम करती है. 

प्रत्येक महीने गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों के बीच मीटिंग कर कुपोषण को दूर करने की जानकारी देती है. एकजुट संस्था से जुड़े एक सदस्य ने कहा कि फिल्म के क्रू मेंबर के द्वारा हमारे किए गए कामों को काफी रिसर्च करने के बाद हमें मदद करने का निर्णय लिया और इसके लिए हम सभी तहे दिल से उनके आभारी हैं. हम लोगों ने भी प्रीमियम सोकेयर लकी ड्रॉ के लिए टिकट खरीदा है और जरूर देखने जाएंगे. सेलेब्रिटीज के इस तरह के सहयोग से ऐसी संस्थाओं का मनोबल जरूर बढ़ता है.

हालांकि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक के इस प्रयास से एकजुट संस्था में काफी खुशी का माहौल है. वहीं, संस्था के लोग अपने काम के क्षेत्र को और बढ़ाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. अब देखना होगा कि झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में एकजुट कुपोषण को लेकर किस तरह से आने वाले दिनों में काम करती है.