बिहार में चोरी की घटनाएं बेहद आम है लेकिन अगर चोरी उनके जिनके हाथों में लॉ एंड ऑर्डर है तो सवाल उठता है कि आम जनता कितनी सुरक्षित है.
Trending Photos
पटना: बिहार में चोरी की घटनाएं बेहद आम है लेकिन अगर चोरी उनके जिनके हाथों में लॉ एंड ऑर्डर है तो सवाल उठता है कि आम जनता कितनी सुरक्षित है. जी हां पटना के पॉस इलाके कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर स्थित कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा का घर भी चोरों से बच नहीं पाया है.
रामविलास अपार्टमेंट के अरुण सिन्हा के फ्लैट में चोरों ने दरवाजा तोड़कर देर रात चोरी की. इस घटना के बाद पटना पुलिस की गस्ती की पोल खुल गई है. हालांकि चोर लॉकर नहीं खोल पाए और बड़ी चोरी होने से बच गया लेकिन घर से महंगी साड़ियां, घड़ियां सहित कुछ और सामानों की चोरी की गई है.
ऐसे में बड़ा सवाल पुलिस पर उठता है कि पुलिस अपना काम ठीक से क्यों नहीं कर रही है और अगर पुलिस गस्ती कर रही थी तो भी इतने पॉश इलाके और विधायक के घर चोरी कैसे की गई. अरुण कुमार सिन्हा के बेटे आशीष सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चोर चोरी करने की नियत से आए लेकिन मुख्य लॉकर को नहीं तोड़ पाए इसलिए बड़ी चोरी नहीं हो पाई.
बिहार में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं आम हो गई है. खुद सतारुढ़ दल के विधायक भी इससे अछूते नहीं है जबकि शांति और कानून बहाल करना पुलिस प्रशासन के साथ सरकार का भी काम है.