मुंगेर: फूस के घर में लाखों की चोरी, चोर पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने
Advertisement

मुंगेर: फूस के घर में लाखों की चोरी, चोर पकड़ने में पुलिस के छूटे पसीने

हैरत की बात यह है कि चोरों ने चोरी के दौरान घर में रखे सामान को पास की खेत में ले जाकर पूरी तरह खंगाला और उसमें रखे कीमती सामान अपने पास रखे और बाकी बचे समान को खेत में फेंक भाग निकले.

मुंगेर में फूस के मकान में हुई 2 लाख की चोरी.

भागलपुर: बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढता ही जा रहा है. कहीं लूट तो कहीं चोरी-डकैती. कहीं हत्या तो कहीं रेप, कहीं अपहरण तो कहीं रंगदारी. ताजा मामला मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना इलाके के सिंहपुर का है, जहां रविवार रात एक घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की और नकद सहित दो लाख रुपए के सामान उड़ा कर फरार हो गए. 

मिली जानकारी के मुताबिक सिंहपुर निवासी उमेश मंडल अपने फूस के घर में सोए हुए थे. इसी बीच चोर घर में दाखिल हुए और घर के अंदर बक्शे में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपए, कुछ गहने और महंगे बर्तन सहित कई कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए. सुबह जब गृहस्वामी उमेश मंडल की नींद खुली तो पूरा माजरा समझने के बाद उनके होश उड़ गए. 

हैरत की बात यह है कि चोरों ने चोरी के दौरान घर में रखे सामान को पास की खेत में ले जाकर पूरी तरह खंगाला और उसमें रखे कीमती सामान अपने पास रखे और बाकी बचे समान को खेत में फेंक भाग निकले.

अब इस वारदात के बाद चोरी की सूचना पीड़ित उमेश मंडल ने हवेली खड़गपुर थाना को दी. इसके बाद खड़गपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. इधर उमेश मंडल ने बताया कि काफी जतन और मेहनत कर उसने डेढ़ लाख रुपए कमाए थे. उन पैसों से वो अपने परिवार के लिए पक्के का मकान बनाना चाहता था लेकिन चोरों ने उमेश की उम्मीदों के बक्शे से उसके अपने आशियाने का सपना चुरा लिया.
पुलिस तो चोरों को पकड़ लेने का दावा कर रही है लेकिन उमेश मंडल के लिए दोबारा अपने घर का सपना देखना आसान नहीं है. 
Rashmi Sharma, News Desk