बिहार : औरंगाबाद में ट्रक की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar533009

बिहार : औरंगाबाद में ट्रक की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 घायल

मंदिर जा रही महिला और उसके दोनों बच्चे तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए.

सड़क हादसे में तीन की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही हो गई. इसके अलावा दो अन्य गंभीर हो गए. घटना एनएच 139 पर ओबरा थाना के देवकली मोड़ के पास की है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ देवी मंदिर जा रही थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर जा रही महिला और उसके दोनों बच्चे तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया है. जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाया. मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर दी गई. इसके बाद जाकर जाम हट सका.

मृतकों में 32 वर्षीय उर्मिला कुमारी, उनकी आठ वर्षी बेटी राधिका कुमारी और 4 वर्षीय हिमांशु शामिल है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.