झारखंड: समय रहते शरू की निरोधात्मक कार्रवाई, काबू में हैं हालात- मुख्य सचिव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar661311

झारखंड: समय रहते शरू की निरोधात्मक कार्रवाई, काबू में हैं हालात- मुख्य सचिव

यही नहीं स्थानीय प्रशासन ने जांच करवाना भी शुरू कर दिया है और उनको क्वारांटाइन भी करवाया जा रहा है. इन सारी सजगता के चलते ही कोरोना का कोई मरीज झारखंड में सामने नहीं आया है.

झारखंड: समय रहते शरू की निरोधात्मक कार्रवाई, काबू में हैं हालात- मुख्य सचिव. (फाइल फोटो)

रांची: कोरोना को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने बताया कि पूरे देश में खास कर झारखंड में इस भयंकर  वायरस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है. हमने समय से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की और अभी तक हालात काबू में हैं.

उन्होंने कहा कि निरोधात्मक कार्रवाई में निम्न स्तर तक हमने लोगों को जागरूक कर दिया है. यहां के लोग भी जागरूक हुए हैं. मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों की सूचना स्थानीय प्रशासन को देनी शुरू कर दी है. 

यही नहीं स्थानीय प्रशासन ने जांच करवाना भी शुरू कर दिया है और उनको क्वारांटाइन भी करवाया जा रहा है. इन सारी सजगता के चलते ही कोरोना का कोई मरीज झारखंड में सामने नहीं आया है.

झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने दिल्ली में जमात से झारखंड पहुंचे 46 लोगों के सवाल पर कहा, हम लोग इसकी तैयारी कर रहे हैं. 

तैयारी के पश्चात जो भी इस तरह के लोग हैं, जो आए हैं उनको सरकार क्वारांटाइन कराएगी. घर मे उन्हें क्वारांटाइन की अनुमति नहीं है. हम लोग सूचना कलेक्ट कर रहे हैं.