Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2234498
photoDetails0hindi

Kadaknath Farming: कड़कनाथ मुर्गे का पालन बना देगा आपको लखपति, बाजार में है ये रेट

Kadaknath Farming: बिहार जिले के बांका में रहने वाले मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गा पालन करके सिर्फ 3 महीने में लाखों की कमाई की जा सकती है. कड़कनाथ मुर्गा बाजार में 800 से 1000 रुपए के बीच बड़े ही आराम से बिक जाता है.

 

Kadaknath

1/8
Kadaknath

अगर हम भारत में सबसे अच्छी नस्ल के मुर्गा की बात करें, तो उनमें से कड़कनाथ का नाम सबसे पहले जरूर आता है.

 

Kadaknath Chicken Farm

2/8
Kadaknath Chicken Farm

बिहार जिले के बांका में रहने वाले मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गा पालन करके सिर्फ 3 महीने में लाखों की कमाई की जा सकती है.

 

Kadaknath Price

3/8
Kadaknath Price

कड़कनाथ मुर्गा बाजार में 800 से 1000 रुपए के बीच बड़े ही आराम से बिक जाता है.

 

Kadaknath Chicken Farming

4/8
Kadaknath Chicken Farming

मुकेश ने बताया कि कड़कनाथ मुर्गे से अच्छी कमाई करनी है, तो साल में तीन बार पालन करें.

 

kadaknath chicken

5/8
kadaknath chicken

उन्होंने बताया कि कड़कनाथ की बात करें तो यह भारत में एक विशेष प्रकार का मुर्गा है, जिसका रंग और मांस दोनों ही काले होते हैं.

 

kadaknath chicks

6/8
kadaknath chicks

इसमें अन्य मुर्गियों से अधिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है.

 

kadaknath

7/8
kadaknath

इस मुर्गे में 2.9% वसा होता है और 100 ग्राम मांस में सिर्फ 59 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है.

 

kadaknath dish

8/8
kadaknath dish

मुकेश के अनुसार कड़कनाथ मुर्गे की खासियत के कारण हर जगह उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है.