झारखंड में 3000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का ग्राफ, अब तक 22 मौतें
Advertisement

झारखंड में 3000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का ग्राफ, अब तक 22 मौतें

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में अब तक कोरोना के 2104 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं अब भी 892 सक्रिय मामले हैं. साथ ही 22 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 

झारखंड में 3000 के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का ग्राफ, अब तक 22 मौतें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के आंकड़े को पार कर गई है. झारखंड में अब कोरोना के 3018 मामले हो गए हैं. झारखंड में आज यानी मंगलवार को कोरोना के 139 नए मामले मिले हैं. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में अब तक कोरोना के 2104 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट चुके हैं तो वहीं अब भी 892 सक्रिय मामले हैं. साथ ही 22 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. 

मंगलवार को मिले 139 मामलों के अलावा 36 मरीज रिकवर भी हुए हैं तो वहीं आज 2 की मौत भी हो गई है. झारखंड में सबसे अधिक कोरोना के मामले सिमडेगा में मिले हैं जहां 356 मामलों में से 351 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं तो वहीं 1 की मौत हो गई थी.

झारखंड में सिमडेगा के बाद रांची में कोरोना के 298 मामले मिले थे जिसमें से अब तक 169 ठीक हुए तो वहीं 4 की मौत हो गई है. इसके बाद धनबाद से मिले 219 मामलों में से 122 रिकवर हुए हैं तो 2 की मौत हो चुकी है. इसके बाद हजारीबाग में भी कोरोना के 213 नए मामले मिले हैं जिसमें से 169 की रिकवरी हुई तो 3 की मौत भी हो चुकी है.

साथ ही कोडरमा से 211 मामले मिले हैं जिसमें से 162 स्वस्थ हो कर घर लौट चुके तो वहीं 1 की मौत हो गई है. गिरिडीह में कोरोना के 104 नए मामले मिले तो 86 की रिकवरी हुई है और 2 की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है.